Uttarakhand Old Age Pension Scheme 2020: नमस्कार मित्रों, आज हम उत्तराखंड सरकार द्वारा वृद्धजनो के लिए शुरू की गयी “उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना” की जानकारी लेके आएं हैं। सरकार ने सभी लोगों के लिए के लिए कोई ना कोई सरकारी योजना चला रखी हैं। चाहे वो महिला हो, बूढ़े व्यक्ति हो, बच्चे हो और चाहे वो विकलांग हो। सभी के लिए कुछ ना कुछ योजनाऐं सरकार चलाती रहती हैं। ऐसे में ही वृद्धजन लोगों के लिए भी सरकार ने योजना चलाई हुई हैं जिसका नाम “Uttarakhand Vridha Pension Yojana” है। पेंशन योजना सभी राज्यों में अलग-अलग प्रकार से चलाई जाती हैं।
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी व्यक्ति पेंशन का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन/पंजीकरण कर सकता है। सरकार ने लोगो की सुविधा के लिए एक पोर्टल www.ssp.uk.gov.in जारी की है। समाज कल्याण पेंशन योजना के लाभार्थी इस पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन Online भर सकते हैं। “Uttarakhand Old Age Pension Scheme” का लाभ प्रदान करने के लिए ssp.uk.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन और ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जारी किये गए हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना 2020
Uttarakhand Old Age Pension Scheme Details – सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत निराश्रित वृद्धजनों को उनके भरण-पोषण के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना को लागू की किया गया। जिनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के निराश्रित वद्धजनों को मानकों/शर्तों के अनुसार पेंशन प्रदान करने की योजना हैं। इस योजना के द्वारा उन वृद्धजन लोगों को सहायता दी जाती है जो गरीब होते है या उनके पास खाने की व्यवस्था नहीं है तो सरकार उन्हें 1,000 रूपये मासिक सहायता देती है।
Benefits of SSP Uttarakhand Old Age Pension Scheme – वृद्धावस्था पेंशन योजना के निम्नलिखित लाभ हैं।
सरकार द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन लोगों को उनकी जीविका चलाने के लिए अनुदान के रूप में पेंशन दी जाती हैं।
वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ राज्य सरकार और केन्द्र सरकार दोनों मिलकर देती हैं।
पेंशनर को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 1000 रूपये महिने के हिसाब से पेंशन दी जाती हैं।
ध्यान दे – 60 वर्ष से 79 वर्ष तक के बीपीएल लाभार्थियों को केन्द्र सरकार द्वारा 200 रूपये प्रतिमाह तथा राज्य सरकार द्वारा 800 रूपये प्रतिमाह की दर से पेंशन दी जाती हैं। 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन बीपीएल लाभार्थियेां को केन्द्र सरकार द्वारा 500 रूपये महिने पेंशन दी जाती हैं। वृद्धावस्था पेंशन राशि जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए योग्यता (पात्रता)-
Eligibility of Uttarakhand Old Age Pension Scheme – वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित पात्रता रखी गयी है। इन पात्रता को पूरा करना आवश्यक है।
लाभार्थी की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
पेंशन लेने वाला या तो बीपीएल परिवार से हो या उसकी मासिक आय 4,000 रूपये हो।
उसके कोई पुत्र यदि 20 साल से बड़ा है लेकिन वो गरीबी की रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहे हो तो ऐसे लोगाें को भी लाभ दिया जायेगा।
60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन जो बीपीएल BPL परिवार से उनकाे पेंशन का लाभ राज्य सरकार देगी।
60 साल से उपर वाले सभी लोग राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के पात्र होगें बस गरीब होने चाहिए।
लाभार्थी उत्तराखंड का निवासी हों और अन्य किसी भी विभाग से पेंशन नहीं प्राप्त करना चाहिए। इसके साथ ही वह व्यक्ति सरकारी नौकरी से रिटायर्ड नहीं होना चाहिए। तभी वह व्यक्ति इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ ले पायेगा।
वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तराखंड के लिए आवश्यक दस्तावेज-
Documents Required for Old Age Pension Scheme Uttarakhand – वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तराखंड में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
आधार कार्ड
पहचान पत्र/वोटर आईडी
राशन कार्ड
बैंक अकाउंट
आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म-
Uttarakhand Old Age Pension Scheme Online Application Form – उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
सबसे पहले आपको समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। SSP Portal के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा। जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है।
यहां क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
Uttarakhand-Old-Age-Pension-Online-Application
अब आपको यहां सबसे पहले पेंशन योजना का चयन करना होगा।
इसके बाद, आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही से भरना होगा।
अब अंत में सभी जानकारी भरने के बाद, आपको “सुरक्षित करें” बटन पर क्लिक करना होगा।
इसी के साथ आपका उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
या अगर आपको उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या है तो आप इसके लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद, इसमें पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरे। इसके बाद, अंत में सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके समाज कल्याण विभाग के कार्यलय में जमा कर दे। समाज कल्याण विभाग पेंशन की वर्तमान स्थिति देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
I am owner of this website. I Love blogging and Enjoy to listening old song.
.... Enjoy this Author Blog/Website visit http://twitter.com/educratsweb
if you have any information regarding Job, Study Material or any other information related to career. you can Post your article on our website. Click here to Register & Share your contents.
For Advertisment or any query email us at educratsweb@gmail.com
RELATED POST
1. Public Information Portal (Jan Soochna Portal) - Rajasthan Public Information Portal (Jan Soochna Portal) is the first of its kind in which information about all the schemes implemented by the Government in the Ward / Panchayat is being provided at one place. It implements Section 4 (2) of the Right to Information Act , 2005: “It shall be a constant endeavour of every public authority to take steps in accordance with the requirements of clause (b) of sub-section (1) to provide as much information suo motu to the public at regular intervals through various
2. उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन Uttarakhand Old Age Pension Scheme 2020: नमस्कार मित्रों, आज हम उत्तराखंड सरकार द्वारा वृद्धजनो के लिए शुरू की गयी “उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना” की जानकारी लेके आएं हैं। सरकार ने सभी लोगों के लि
3. Mahila Shakti Kendra: प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र योजना 2020 Pradhan Mantri Mahila Shakti Kendra Yojana 2020: नमस्कार मित्रों, जैसा की हम सभी जानते हैं मोदी सरकार का मिशन हैं ‘सबका साथ सबका विकास’। इसी मिशन को यथार्थ में बदलने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देश के अल्पसंख्यक, अन
5. Solar Charkha Mission: सोलर चरखा मिशन योजना 2020 Solar Charkha Mission Yojana 2020: नमस्कार दोस्तों, आज हम “सोलर चरखा मिशन योजना” की चर्चा करेंगे। केंद्र सरकार महिलाओं के रोजगार सृजन के लिए “Mission Solar Charkha 2020” लॉन्च करने जा रही है। इसके बाद, सरक
7. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना - Rajasthan भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का आरम्भ 13 दिसंबर 2015 से किया गया। योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ चुनिंदा निजी (प्राइ
8. भामाशाह योजना महिलाएं बनीं परिवार की मुखिया
राजस्थान सरकार ने महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के लिए 15 अगस्त 2014 से भामाशाह योजना की शुरूआत की। योजना में महिला क
9. जनकल्याण शिविर - Rajasthan आमजन की पंचायत स्तर की सभी समस्याओं की एक ही जगह सुनवाई व समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के रुप में एक नई पहल की गई।
जनकल्याण शिविरों की आवश्यकता
10. ग्रामीण गौरव पथ - Rajasthan गाँवों में आवागमन को आसान करने के लिए सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत में ग्रामीण गौरव पथों का निर्माण करवाया जा रहा है। गाँवों में जहां आम रास्तों पर गड्ढ़ों वाले कच्चे रास्ते थे वहीं सरकार ने इन र
11. e-TULA (e-Transformation of UP Legal Metrology Administration) e-TULA (e-Transformation of UP Legal Metrology Administration)
The department of Legal Metrology is established under the ministry of Consumer Protection and Weights & Measures. This is the objective and liability of the department to ensure accuracy of weighing & measuring instruments, which are used in commercial transactions & protection by verifying & stamping them at prescribed periodical intervals.
e-TULA, an integrated e-Governance solution, has
12. eSathi (Service Delivery at doorstep of citizen) eSathi (Service Delivery at doorstep of citizen)
eDistrict of U.P. Government intends to provide Government services to citizens through Citizen Service Centers(CSC) for minimizing effort and time to provide prompt and effective services to public. Services from different departments are brought under one umbrella at one place. This project has been implemented in all the 75 districts of U.P. State. Some of the services are also made available through online portal. It utilizes
13. अन्नपूर्णा भंडार - Rajasthan राजस्थान सरकार ने गांव-गांव तक लोगों को ब्रांडेड उत्पाद उपलब्ध करवाने के लिए 31, अक्टूबर 2015 को जयपुर ज़िले में भम्भौरी गांव से अन्नपूर्णा भंडार योजना की शुरूआत की। योजना में उचित मूल्य की दुकानों
14. अन्नपूर्णा रसोई - Rajasthan राजस्थान सरकार ने राज्य के शहरी क्षेत्रों में श्रमिकों, रिक्शावालों, ठेलेवालों, ऑटोवालों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों एवं अन्य असहायों, जरूरतमंद व्यक्तियों को ध्या
15. राजस्थान सम्पर्क राजस्थान सम्पर्क पोर्टल सरकार व प्रदेश के आमजनों के बीच एक ऐसा सरल व सुगम माध्यम है जिसके द्वारा आमजन सरकार से संबंधित अपनी किसी भी परेशानी या समस्या के बारे में बेझिझक सरकार को बता सकते हैं। इसस
16. राजश्री योजना - Rajasthan बेटियां घर की लक्ष्मी हैं लेकिन कई कारणों से बालिकाओं की जन्म दर कम रही है। बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने, उन्हें शिक्षित व सशक्त बनाने के लिए सरकार ने 1 जून 2016 से मुख्यमंत्री राजश्री योजना र
17. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना ऑनलाइन आवेदन मुख्यमंत्री युवा संबल योजना ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष 1.60 लाख बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेंगे| यह आर्थिक सहायता मासिक रूप से लाभार्थियों को
18. ई-मित्र - Rajasthan आमजन को घर के पास ही विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने ई-मित्र की सुविधा शुरू की है। बिजली, पानी, मोबाइल के बिल जमा करवाने से लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास, परीक्षाओं की फीस, व
19. e-Pension e-Pension
e-Pension System is the process by which the physical pension approval process activity is carried out using internet and other associated technologies in a faster, and secure environment using adopting industry standard open technologies in state of Uttar Pradesh.
The e-Pension system covers group A, B and C level government official (except- IAS, IPS, Police & Secretariat services) of state, whose salaries are being drawn through IPO system.
20. Jan SunWai Samadhan Jan SunWai Samadhan
During the course of public-government interface, or interaction, the citizen may feel wronged—whether real or supposed. This forms valid grounds of complaint. Also to promote participative Democracy, capturing demands and suggestions from citizens is important. In Uttar Pradesh initially initiatives to redress grievances were isolated initiatives at different levels like CM Office, District, Tehsils and State Government Departments, running on d
21. जनता जल योजना जनता जल योजना
Rajasthan
जनता जल योजना जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग की वे पेयजल योजनाऐं है जो जिनको जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग द्वारा तैयार करने के उपरान्त संचालन हेतु स्वेच
22. PRERNA (PRoperty Evaluation & RegistratioN Application) PRERNA (PRoperty Evaluation & RegistratioN Application)
PRERNA (PRoperty Evaluation & RegistratioN Application) is specially designed to reorient the Stamps & Registration Department towards 100% automation in the registration process and speedy delivery of registered documents to the citizens of Uttar Pradesh. The Purpose of “PRERNA” is to computerize the registration process in the state of Uttar Pradesh, in such a manner that the day-to-day activities
23. e-Parinaypatra (Marriage Registration System in Uttar Pradesh) e-Parinaypatra (Marriage Registration System in Uttar Pradesh)
Marriage Registration Certificate is issued by the Stamps & Registration Department, GoUP to both Husband and Wife whose marriage has already been solemnized. It is a very simple, unique and first kind of registration system in the country, where registrant will get the Marriage Certificate online without going to Marriage Registrar Office after authenticating the details from Aadhaar.
In e-Parinaypatr
24. रोजगार मेला : सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश रोजगार मेला : सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश
रोजगार मेला : उत्तर प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों द्वारा निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के प्रयास क
25. UPHAAR (Home Guard Deployment System) UPHAAR (Home Guard Deployment System)
‘UPHAAR’ – UP Home Guard Automation And Rotation System is a web based deployment system.
The objective of UPHAAR is to radically improve fair deployment of homeguards and automate the complete workflow and internal processes.
Salient Features
Around 1.0 lakh home guards are deployed monthly. So far 31 lakh deployed across 9600 duty place in 7