पटना। रविवार को पटना के हार्डिंग रोड स्थित शहीद वीर कुँवर सिंह पार्क में बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार सर्राफ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार सर्राफ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित अशोक चौधरी कमिटी संविदा कर्मियों के लिए सिर्फ लॉलीपॉप है।चौधरी कमिटी में संविदा कर्मियों के लिए वेतनमान अथवा राज्य कर्मचारी के दर्जा व सुविधा कुछ भी नहीं है ।60 वर्ष के लिए संविदा नहीं अपितु स्थाई व वेतनमान चाहिए।अन्यथा हम तमाम विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों एक साथ और एक बैनर के तले बिहार सरकार के विरुद्ध वृहत रूप से आन्दोलन का शंखनाद करेंगे।महासंघ के प्रदेश महासचिव सह पीटीए संघ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार सुमन तथा पीआरएस संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह महा संघ के कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार कमल ने कहा कि संविदा कर्मियों का सरकार आर्थिक शोषण-दोहन बंद करें।हम संविदा कर्मी सरकार के रबैये से ऊब चुके हैं।आईसीडीएस कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी शम्भु शंकर उपाध्याय तथा बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि संविदा कर्मियों को वेतनमान कर्मचारियों के समान दर्जा दें और राज्य कर्मचारी के तरह प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराई जाय।संविदा कर्मियों का शोषण अब बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।बैठक में सर्वसम्मति से मई महीने के प्रथम सप्ताह में पटना में विशाल रैली निकालने का निर्णय लिया गया है।साथ ही जिला स्तरीय महासंघ की बैठक 15 मार्च, 2020 को प्रत्येक जिला में आयोजित करनेे का निर्णय लिया गया। बैठक में आईसीडीएस शेखपुरा के राजेश कुमार , राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के राघवेंद्र कुमार, सगासा सीतामढ़ी के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार, नवादा जीसी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सत्यार्थी ,पीटीए संघ के दीपक कुमार, सुनील कुमार, वेद प्रकाश, अशोक कुमार, संतोष कुमार,आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य विभाग की मधुश्री, स्वास्थ्य विभाग के चंद्रप्रकाश, श्याम किशोर मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, एलएसबीए के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडे, देवेंद्र कुमार, विजय किशोर कुमार, भरत कुमार, अशोक कुमार,सगासा खगड़िया जिला संयोजक संतोष आर्या, मोहम्मद खुर्शीद आलम एवं मुजफ्फरपुर के विकास चन्द्र आदि विभिन्न विभागों के संविदा कर्मी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
News Sources @ https://uttarshakti.com/?p=2617