बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं वित्त एवं विकास निगम
चतुर्थ तल, सोन भवन, वीर चंद पटेल मार्ग (आर0 ब्लॉक), पटना – 1
बिहार राज्य के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए यू.पी.एस.सी., बी.पी.एस.सी., रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, एस.एस.सी. एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन-पत्र का आमंत्रण
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार के दिशा निर्देशन में संचालित पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के ले प्रशिक्षण दिए जाने हेतु राज्य में कुल इक्कीस प्राक परीक्षा केन्द्र क्रमश:
1. पटना
2. मुजफ्फरपुर
3. गया
4. सारण (छपरा)
5. दरभंगा
6. भागलपुर
7. भोजपुर (आरा)
8. मधेपुरा
9. पूर्णियाँ
10. सहरसा
11. मुंगेर
12. मधुबनी
13. वैशाली (हाजीपुर)
14. पूर्वी चम्पारण (मोतीहारी)
15. पश्चिमी चम्पारण (बेतिया)
16. रोहतास ( सासाराम)
17. कैमुर (भभुआ)
18. किशनगंज
19. बक्सर
20. अररिया
21. लखीसराय
में संचालित है। वर्तमान में प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र 1. नालन्दा (बिहारशरीफ) 2. सीतामढ़ी 3. सुपौल 4. सीवान 5. शेखपुरा 7. जमुई में UPSC, BPSC, Railway, Banking, Police & Other Competive Eamination में चयनित होने लिए परीक्षा पूर्व नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।
आवेदन की अंतिम तिथि : 31.01.2019
For more information visit http://bcebcwelfare.bih.nic.in/Docs/Advt-21-12-2018.pdf